उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश सचिव ने की गंगा पचोली को जिताने की अपील - हल्द्वानी हिंदी समाचार

सल्ट उपचुनाव में अब केवल एक हफ्ते का समय बचा है. मतदान 17 अप्रैल को होगा. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर होती जा रही है.

haldwani
कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

By

Published : Apr 9, 2021, 7:32 PM IST

हल्द्वानी: सल्ट उपचुनाव में अब केवल एक हफ्ते का समय बचा है. मतदान 17 अप्रैल को होगा. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर होती जा रही है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने कहा है कि सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है. इस बार सल्ट की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को जीत दिलाने का मन बना लिया है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने की गंगा पचोली को जिताने की अपील.

विजय चन्द्र ने कहा की जनता के रुख से पता चल रहा है की जीत की बयार कांग्रेस की तरफ चल रही है, क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली का मायका भी सल्ट में ही है. इस वजह से वो भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी. वहीं, ये आरोप भी लगाया कि सल्ट इलाके में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ सुविधाओं का टोटा पिछले 10 सालों से बना हुआ है. क्षेत्र की जनता से भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर छलावा किया है. इसलिए अब यहां की जनता वर्तमान सरकार से निजात पाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि सल्ट की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकना चाहती है. अगर सल्ट क्षेत्र की जनता गंगा पंचोली को जीत दिलाती है, तो सबसे पहले वो अस्पतालों की बदहाली को ठीक करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details