उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Politics: करन माहरा का छलका दर्द, बोले- बीजेपी से ज्यादा पार्टी के भीतर चुनौती! - Karan Mahara pain spilled over infighting in party

नैनीताल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कार्यकर्ताओं के सामने दर्द छलक आया. उन्होंने आज हमें भाजपा से जितनी चुनौती नहीं है, उससे ज्यादा पार्टी में भीतरघात से है. वहीं, उन्होंने जोशीमठ, भर्ती घोटाला और धर्म की राजनीति को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी निकाय, पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्र दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 10:41 PM IST

नैनीताल में करन माहरा का छलका दर्द

नैनीताल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आज नैनीताल दौरे पर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में करन माहरा का भव्य स्वागत किया. इस दौरान माहरा ने कहा कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा चुनौती पार्टी के भीतर चल रही उठापटक से है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निकाय, पंचायत और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने और पार्टी को मजबूत करने को कहा.

करन माहरा ने कहा कि भाजपा ने देश को धर्म की राजनीति में बांट दिया है. जिससे आज समाज का माहौल खराब हो रहा है. युवाओं की नौकरी की संभावनाएं पूर्ण रूप से खत्म हो गई है. प्रदेश में एसएसएससी भर्ती घोटाला, सचिवालय भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला समेत अन्य भर्ती घोटाले चल रहा है. उसके बावजूद भी नौजवान मोदी के गुणगान कर रहे हैं. देश में अजीब सा मोदी का नशा चल रहा है. भाजपा ने देश को धर्म की राजनीति की चाशनी में डुबोकर जहर दे रही है. भारत की पहचान गंगा जमुना तहजीब को खत्म करने में जुटी हुई है.

माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा 80 करोड़ हिंदुओं की आस्था के केंद्र जोशीमठ के आपदाग्रस्त क्षेत्र के लिए सरकार ने अभी तक कोई नीति नहीं बनाई है. सरकार जोशीमठ आपदा ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को राहत देने के नाम पर केवल लीपापोती कर रही है. चीन की सेना लगातार भारतीय सेना में घुस रही है. उसके बावजूद भी सरकार चुपचाप देखी है. केंद्र सरकार ने एसएसबी के लोकल विंग को खत्म कर दिया है. जिससे एसएसबी की ताकत कमजोर हुई है. जिसका फायदा सीधे चीन को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:Pritam Singh Reacts: हां, 2015 दारोगा भर्ती के समय मैं गृह मंत्री था, सरकार कराए CBI जांच

करन माहरा ने कहा भाजपा से ज्यादा चुनौती उनके लिए पार्टी के भीतर चल रही उठापटक है. कुछ विधायक और कार्यकर्ता प्रदेश में निराश चल रहे हैं. कार्यकर्ताओं के मनोबल को मजबूत किया जाएगा. जिससे आने वाले चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा. धीरे-धीरे सब ठीक होगा और 2027 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलेगी. निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही कांग्रेस प्रभारी नियुक्त करने जा रही. करन ने कहा उनका लक्ष्य आने वाले निकाय, पंचायत, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना है. न की मुख्यमंत्री और मंत्री बनना.

करन माहरा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जो अधिकारी प्रदेश में जनता और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं, उनकी डायरी बनाई जाए. ताकि सरकार बनने के बाद ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके. उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने के बाद कांग्रेस की खाई खोदने वाले खनन कारोबारियों पर लगाम लगाई जाएगी. वहीं, उन्होंने पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अल्टीमेटम दिया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों से बचें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. करन ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिन नेताओं के रिश्तेदारों को उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों पर लगाया गया है. उन सभी के जल्द से जल्द नाम सार्वजनिक किए जाएं.

करण माहरा ने कहा 26 जनवरी से कांग्रेस उत्तराखंड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पंचायत का आयोजन करेंगे. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एसएसएससी भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पेपर लीक मामले समेत अन्य मामलों पर चर्चा करते हुए सरकार की नाकामी जनता के सामने लाएंगे. यह यात्रा उत्तराखंड में 2 माह तक चलेगी, जो उत्तराखंड के सभी विधानसभा, ब्लॉक और बूथ स्तर तक जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details