उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा' शुरू, 'BJP तिरंगे के नीचे ही सुरक्षित'

By

Published : Aug 9, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 5:22 PM IST

उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू हो गई है. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने तो रुद्रप्रयाग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस यात्रा का आगाज किया. उधर, चकराता में प्रीतम सिंह ने 21 किलोमीटर पैदल ही तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे लगाए. वहीं, बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. करन माहरा ने कहा कि बीजेपी तिरंगे के नीचे और गांधी के पीछे ही सुरक्षित है.

Congress Bharat Jodo Tiranga Yatra
भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा

हल्द्वानी/रुद्रप्रयाग/खटीमा/रुद्रपुर:कांग्रेस आज से 15 अगस्त तक भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा (Congress Bharat Jodo Tiranga Yatra) निकाल रही है. इसी कड़ी में यह तिरंगा यात्रा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मौजूदगी में हल्द्वानी के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम से निकाली गई. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से इस रैली का शुभारंभ किया. जिसमें कई दिग्गज नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं.

बता दें कि नैनीताल जिले में कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू हो गई है. यह यात्रा 9 से 15 अगस्त तक निकाली जाएगी. हल्द्वानी विधानसभा में यह यात्रा कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम से शुरू हुई. जिसके बाद यात्रा बाजार, रेलवे बाजार, नवाबी रोड, नैनीताल रोड से निकली. यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का तीखा हमला.

जोश से लबरेज कार्यकर्ता भारत माता के जयकारे लगाते दिखे. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya), हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (Haldwani MLA Sumit Hridayesh) समेत पूर्व विधायक व पदाधिकारी नजर आए. इस मौके नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज देश को जोड़ने और एकजुट करने की आवश्यकता है. उन्होंने बीजेपी पर देश को धर्म, जाति आदि के नाम पर बांटने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस 2 अक्टूबर से देशभर में निकालेगी तिरंगा यात्रा, 'हर घर तिरंगा' को बताया अपनी विचारधारा की जीत

तिरंगे के नीचे और गांधी के पीछे ही सुरक्षित है बीजेपीःउधर, रुद्रप्रयाग जिले में भी कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से इसका शुभारंभ किया. इस यात्रा के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रभारी और प्रदीप थपलियाल को जिले का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. दो दिन तक रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा निकलेगी. जबकि, 13 और 14 अगस्त को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा निकलेगी.

किसी ने आज तक बच्चे के पीने के दूध में नहीं लगाया टैक्सःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद बीजेपी को यह समझ आया है कि वह तिरंगे और गांधी जी के पीछे ही सुरक्षित है. अन्यथा उनकी स्थिति ठीक नहीं है. रोज नए और झूठे वादे बीजेपी कर रही है. लोगों को बरगलाना, फ्री राशन देकर वोट बटोरना, लोगों को कभी राम मंदिर के नाम पर, कभी 15 लाख के नाम पर, कभी अच्छे दिन के नाम पर, कभी महगांई कम करने के नाम पर जनता को बरगलाया जा रहा है. दूध, छाछ पर जीएसटी लगाई जा रही है. हिदुस्तान के इतिहास में सबसे दुष्ट राजा ने भी बच्चे के पीने के दूध और आटे पर टैक्स नहीं लगाया है.

खटीमा में भारत जोड़ो तिरंगा यात्राःबीजेपी की ओर से जहां पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस पूरे देश में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाल रही है. राज्य आंदोलन की भूमि खटीमा से भी कांग्रेस ने यह यात्रा निकाली. इस दौरान खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने यात्रा को रवाना किया. वहीं, भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने सभी धर्मों के सम्मान स्वरूप हिंदी-मुस्लिम-सिख-ईसाई की झांकी को भी अपनी इस यात्रा में शामिल किया.

रुद्रपुर में स्वतंत्रता संग्राम आश्रितों का कार्यक्रमः स्वतंत्रता संग्राम आश्रितों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कीर्ति स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम आश्रित और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अगस्त क्रांति की शुरुआत मुंबई से की थी. महात्मा गांधी ने इस आंदोलन की शुरुआत करो या मरो का नारा देकर किया था. देश की आजादी मे इस आंदोलन की अहम भूमिका रही है.

मसूरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्राःकांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा मसूरी के लंढौर गुरुद्वारा से गांधी चौक पहुंची. इस मौके में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली और मसूरी पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि आज देश को जोड़ने और एकजुट करने की आवश्यकता है. मोदी सरकार ने सभी से तिरंगा के साथ फोटो खींचने के लिए कहा, लेकिन दुर्भाग्यवश आरएसएस ने फोटो नहीं खिंचवाई. वहीं, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो देखकर बीजेपी तिलमिला चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत अंतर है.

चकराता विधानसभा में प्रीतम सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्राःचकराता विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 21 किलोमीटर भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. जो चकराता बाजार से शुरू होकर चिरमिरी, लागा पोखरी, पूरोडी माग्टीपोखरी, ईच्छला, पाटा, फटेऊ होते हुए समाल्टा महासू मंदिर पहुंची. इससे पहले चकराता चौक बाजार में कार्यकर्ताओं को चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने संबोधित किया.

हल्द्वानी में 30 हजार घरों पर लगेगा तिरंगाःहल्द्वानी में मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 30 हजार घरों में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा.

Last Updated : Aug 9, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details