हल्द्वानी: लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रख सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा मौजूद रहे.
सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्तियां हों या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. केवल दिखावे के लिए कुछ गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी बेल पर छूट रहे हैं. यह युवाओं के साथ सरासर अन्याय है.
इसे भी पढ़ें-Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर