उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में

नैनीताल दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

Congress protest against unemployment
बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 26, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:04 PM IST

नैनीताल:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. सीएम के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए. इस दौरान विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा गया है. उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों से पलायन बदस्तूर जारी है. उत्तराखंड लगातार बदहाल स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.

सीएम के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध.

पढ़ें- रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे उच्चतम न्यायालय की शरण में

बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल में हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नैनी झील के बायोडायवर्सिटी, बीडी पांडे अस्पताल समेत उत्तराखंड प्रशासनिक अकेडमी में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री देर शाम वापस देहरादून लौट जाएंगे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details