हल्द्वानी: केरल के वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस आक्रोशित है. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज गेट के सामने यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
हल्द्वानी में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. यूथ कांग्रेस ने कहा अडानी के खिलाफ जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे थे, उसको दबाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार लगातार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस कानूनी और राजनीतिक लड़ाई जारी रखेगी. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि राहुल गांधी संसद में किसी भी तरह का कोई सवाल न कर सकें.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम कर रही है. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. सरकार में बैठे हुए लोग पूरी तानाशाही चला रहे हैं. देश का युवा और यूथ कांग्रेस उस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण ध्वस्त