उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में आक्रोश, उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन - rahul gandhi update news

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस और खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
कांग्रेस में आक्रोश

By

Published : Mar 25, 2023, 3:48 PM IST

कांग्रेस में आक्रोश

हल्द्वानी: केरल के वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस आक्रोशित है. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज गेट के सामने यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

हल्द्वानी में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. यूथ कांग्रेस ने कहा अडानी के खिलाफ जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे थे, उसको दबाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार लगातार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस कानूनी और राजनीतिक लड़ाई जारी रखेगी. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि राहुल गांधी संसद में किसी भी तरह का कोई सवाल न कर सकें.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम कर रही है. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. सरकार में बैठे हुए लोग पूरी तानाशाही चला रहे हैं. देश का युवा और यूथ कांग्रेस उस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण ध्वस्त

वहीं, खटीमा में भी राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा के मुख्य चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के लिए साजिश रचने का लगाया आरोप.

गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व गुजरात की सूरत सीजेएम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट के सजा सुनाये जाने के बाद 1951 में पारित अधिनियम के अनुसार संसद सचिव ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दिया.

आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर ने कहा सरकार ने साजिश रच कर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऐसा करके लोकतंत्र की हत्या की है. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ आज सड़कों पर है. आज हमने खटीमा के मुख्य चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका है. बीजेपी सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता लड़ाई लड़ता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details