हल्द्वानी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी दी. उन्होनें ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम एक ऐतिहासिक फैसला है. इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है.
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए निशंक ने कहा कि कुछ विपक्षी दल जो देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है. वह देश के युवाओं और लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है, लेकिन जनता अब जान चुकी है कि सीएए देश की सुरक्षा और भलाई के लिए है.