उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA पर देश के नौजवानों को गुमराह कर रही कांग्रेस: निशंक - Congress responsible for partitioning

हल्द्वानी में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह तीन देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है. वहीं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दल जो देश बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं. विपक्ष इस कानून को लेकर देश के युवाओं को गुमराह कर रही है.

haldwani
रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Jan 5, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:02 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी दी. उन्होनें ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम एक ऐतिहासिक फैसला है. इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है.

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए निशंक ने कहा कि कुछ विपक्षी दल जो देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है. वह देश के युवाओं और लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है, लेकिन जनता अब जान चुकी है कि सीएए देश की सुरक्षा और भलाई के लिए है.

रमेश पोखरियाल निशंक

ये भी पढ़े: अच्छी खबरः प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में नहीं बढ़ेगी फीस

छात्रों द्वारा सीएए कानून का विरोध करने को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए निशंक ने कहा कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों को राजनीतिक दल षड्यंत्र के तहत राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. हम देश के शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं. हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कुमाऊं बीजेपी संभाग कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया.

Last Updated : Jan 5, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details