उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठते रहे हैं. वहीं जिसको लेकर जनपद के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

congress
प्रदर्शन

By

Published : Aug 2, 2020, 2:12 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो चुकी है. ऐसे में सरकार को सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था में जल्द सुधार कर मरीजों को उचित इलाज करना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द ठीक न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना देते हुए कहा कि इस महामारी में सुशीला तिवारी अस्पताल से लोगों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन सरकार और सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां के मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. कोरोना मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. अस्पताल में न ही डॉक्टरों की व्यवस्था है और न ही दवाइयों की. प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन साल से प्रदेश को स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं मिल पाया है, जो बड़े दुर्भाग्य की बात है.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन ऑफिसर नेगी को किया गया निलंबित

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था जल्द ठीक नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details