रामनगर: नए कृषि कानून का जगह-जगह विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रामनगर में कृषि कानून का विरोध किया.
नए कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन. पढ़ें-चमोली: घाट में बोलेरो हादसे का शिकार, चालक की मौत, सात घायल
इस दौरान लखनपुर शहीद पार्क में कांग्रेसियों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए केंद सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ देने के लिए सरकार किसान विरोधी कानून लाई है. इस कानून के आने से किसानों का उत्पीड़न होगा. सरकार बिचौलियों को हटाने की बात कर रही है, लेकिन इससे डायरेक्ट कॉरपोरेट घरानों को फायदा होगा और किसान की स्थिति पहले और ज्यादा खराब हो जाएगी. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. जब तक यह बिल वापस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. यूथ कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी.