नैनीताल:देश में लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में नैनीताल में भीकांग्रेस कार्यकर्तोओं ने सड़कों पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और गैस सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है. जिस वजह से आम आदमी को काफी दिक्कतें हो रही हैं. रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी ने देश की आम जनता पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ा दिया है. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से जल्द रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की है.