ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस - nainital news

रसोई गैस के दाम बढ़ने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नैनीताल
नैनीताल
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:41 AM IST

नैनीताल:देश में लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में नैनीताल में भीकांग्रेस कार्यकर्तोओं ने सड़कों पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और गैस सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है. जिस वजह से आम आदमी को काफी दिक्कतें हो रही हैं. रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी ने देश की आम जनता पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ा दिया है. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से जल्द रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन आज, डोईवाला में होगा उनकी दीर्घायु के लिए यज्ञ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जरूरी चीजों और मूलभूत वस्तुओं की कीमतें कम थी. लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही महंगाई बढ़ानी शुरू कर दी. उनका कहना है कि लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ 21 दिसंबर को यूथ कांग्रेस देहरादून में प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details