उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला - Uttarakhand Hindi Latest News

हल्द्वानी में कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार मनमाने तरीके से 6 से 8 घंटे की कटौती कर आम जनता को परेशान कर रही है. वहीं, रामनगर में प्रदेश कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका.

कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 24, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 6:40 PM IST

रामनगर/हल्द्वानी: शहर में कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तिकोनिया चौराहा के निकट बुध पार्क में बीजेपी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस हिसाब से प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, उससे सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है. आम आदमी को परेशान करने के लिए कटौती की जा रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारी गर्मी के चलते आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और सरकार मनमाने तरीके से 6 से 8 घंटे की कटौती कर आम जनता को परेशान कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार का एक महीने का कार्यकाल पूरी तरह से फेल रहा है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार में हल्द्वानी में 6 से 8 घंटे की बिजली कटौती हो रही है, जिसका सीधा असर औद्योगिक व्यवसाई पर पड़ रहा है.

पढ़ें: अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड! 'हालात नहीं सुधरे तो होगा इंडस्ट्री का पलायन'

वहीं, रामनगर में भी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान रणजीत सिंह रावत ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश कहलाए जाने वाला उत्तराखंड आज बिजली कटौती के बाद पूरी तरह बदहाल हो चुका है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन के सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है.

रणजीत रावत ने कहा कि आज प्रदेश में घंटों तक की जा रही विद्युत कटौती से जनता का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के पास काम है, लेकिन बिजली कटौती के कारण किसान भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आज इस बिजली कटौती के खिलाफ कुंभकर्ण नींद में सोई हुई प्रदेश सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 24, 2022, 6:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details