हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों की खराब हालात को लेकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसियों ने खराब सड़कों की गड्ढों में धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लंबे समय से नगर निगम की आंतरिक सड़कों की हालत बेहद खराब है. आए दिन लोग खरबा सड़कों के कारण चोटिल हो रहे हैं. जगह-जगह गड्ढे हो जाने के बावजूद भी नगर निगम ने अब तक सड़कों को ठीक नहीं कर रहा है.