हल्द्वानी: नगर निगम में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ हुए हैं. धरने के सातवें दिन आज कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हल्द्वानी नगर निगम में सैनिटाइजर घोटाला, गोला घोटाला, फागिंग घोटाला खाद्यान्न वितरण, दुकानों के नामांतरण में स्टांप ड्यूटी घोटाले को लेकर कांग्रेसी पिछले 7 दिनों धरना दे रहे हैं. सभी कांग्रेसी हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में आज भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जुलूस निकाल नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की.