नैनीताल:लॉकडाउन के बीच महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में गांधी चौक पर कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि क्वारंटाइन सेंटर्स में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. इस कारण क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान सरिता आर्य ने सभी ग्राम प्रधानों के खाते में 2-2 लाख रुपए जमा करने की मांग भी की. ताकि ग्राम प्रधान उनके क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों की अच्छी तरह से मदद कर सकें. प्रदेश के मजदूरों को मनरेगा का मानदेय 200 रुपये के स्थान पर 300 रुपये करने की मांग भी की गई. उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों के लिए अंत्योदय राशन कार्ड बनाने और प्रवासियों को निशुल्क 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल और 2 किलो दाल समेत राशन देने की मांग की गई.