उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर्स में सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्वारंटाइन सेंटर्स में सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

लॉकडाउन में कांग्रेस की मांग नैनीताल न्यूज, nainital congress demands in lockdown news
लॉकडाउन में कांग्रेस का धरना.

By

Published : May 22, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:59 PM IST

नैनीताल:लॉकडाउन के बीच महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में गांधी चौक पर कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि क्वारंटाइन सेंटर्स में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. इस कारण क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस दौरान सरिता आर्य ने सभी ग्राम प्रधानों के खाते में 2-2 लाख रुपए जमा करने की मांग भी की. ताकि ग्राम प्रधान उनके क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों की अच्छी तरह से मदद कर सकें. प्रदेश के मजदूरों को मनरेगा का मानदेय 200 रुपये के स्थान पर 300 रुपये करने की मांग भी की गई. उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों के लिए अंत्योदय राशन कार्ड बनाने और प्रवासियों को निशुल्क 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल और 2 किलो दाल समेत राशन देने की मांग की गई.

लॉकडाउन में कांग्रेस का धरना.

यह भी पढ़ें-किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से मिले कांग्रेस नेता

सरिता आर्य ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करेगी, तो कांग्रेस, प्रदेश सरकार के खिलाफ राज्य भर में उग्र आंदोलन करेगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details