उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, फूंका सीएम त्रिवेंद्र का पुतला - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा शुल्क वृद्धि और ओपीडी की पर्ची में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका.

कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला.

By

Published : Sep 28, 2019, 2:35 PM IST

हल्द्वानी: सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा और ओपीडी पर्ची शुल्क में हुई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने और बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेती है तो सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला.

कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो रही है. डेंगू ने पूरे प्रदेश में महामारी का रूप ले रखा है, लेकिन प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने के बजाए स्वास्थ्य सेवाओं के शुल्क में वृद्धि कर रही है. जहां ओपीडी की पर्ची पहले 20 रुपये में बनाई जाती थी, अब 60 रुपये में बनाई जा रही है. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के दामों में भी वृद्धि हुई है जो गरीब जनता के लिए बोझ के समान है.

ये भी पढ़ें:नवरात्रि से पहले नए रूप में दिखेगा बदरीनाथ धाम, लगाई जा रही विशेष टाइल्स

कांग्रेसियों ने कहा कि अगर जल्द बढ़े हुए दामों को प्रदेश सरकार वापस नहीं लेती है तो प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलकर सड़कों पर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details