उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा पर मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश, राज्य सरकार का फूंका पुतला - डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े

देहरादून में हरीश रावत के खिलाफ दर्ज किए गए केस को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है. हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी न्यूज

By

Published : Jun 30, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 3:32 PM IST

हल्द्वानी: डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कांग्रेसी नेता राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ रैलियां निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी में भी कांग्रेसियों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के खिलाफ दर्ज किए मुकदमों को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

राज्य सरकार का फूंका पुतला.

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ राज्य की जनता कोरोना से त्रस्त है और जब कांग्रेस जनता का साथ देकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध कर रही है तो राज्य सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेसी नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर रही है.

पढ़ें- उत्तराखंडः फर्जी आदेशों पर सिस्टम ही बढ़ा रहा अपराधियों का मनोबल, चिंता बढ़ा रहे फर्जी आदेश

प्रकाश जोशी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर साफ एलान किया कि आने वाले समय में सरकार का यही रवैया रहा तो कांग्रेस जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी. साथ ही कहा है कि कांग्रेस मुकदमों से नहीं डरेगी, बल्कि महंगाई के खिलाफ जनता का साथ देने में किसी भी हद तक जाकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details