उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का फूंका पुतला - हल्द्वानी कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

डीजल-पेट्रोल और गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 5, 2021, 1:17 PM IST

हल्द्वानी:डीजल-पेट्रोल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए.

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस के बढ़े हुए दामों को जल्द वापस लेने की मांग की. हेमंत साहू ने कहा कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. जिसका नतीजा है कि रोजाना महंगाई बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में AAP पार्टी, BJP विधायक आवास के बाहर कार्यकर्ता बजाएंगे थाली

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस महामारी में लोगों के ऊपर महंगाई का बोझ डाल रही है. जिसके चलते आम आदमी परेशान है. केंद्र सरकार को इस महामारी में जहां आम आदमी को राहत देनी चाहिए, वहीं सरकार लोगों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details