उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई थोप रही है.

haldwani
मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 16, 2020, 3:30 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बुद्ध पार्क में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कोरोना संकट बीच सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है. ऐसे में जनता के ऊपर एक और महंगाई की मार पड़ रही है. प्रदेश सरकार लोगों को रोजगार देने की बात तो कर रही है, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निकालने का भी काम कर रही है. इसके विरोध में कांग्रेस ने पुतला भी फूंका.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है इससे महंगाई बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह के भीतर डीजल-पेट्रोल के दामों में ₹5 से अधिक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. ऐसे में लग रहा है कि ये सरकार जनविरोधी है.

पढ़ें:कांग्रेस से खुद का घर नहीं संभल रहा, भाजपा पर आरोप लगा रही : शेखावत

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. प्रदेश सरकार को लोगों की सहायता करनी चाहिए, लेकिन वो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निकालकर उनकी रोजी-रोटी छीनने का काम कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल के दामों को जल्द काबू नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details