उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार की निकाली शव यात्रा, डेंगू को महामारी घोषित कर मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग

हल्द्वानी में इन दिनों डेंगू जमकर कहर बरपा रहा है. डेंगू से ढाई हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हैं. जबकि, 19 लोगों की अबतक मौत भी हो चुकी है. ऐसे में डेंगू पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर कांग्रेसियों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ सरकार की शव यात्रा निकाली. उन्होंने डेंगू को महामारी घोषित कर मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.

त्रिवेंद्र सरकार की निकाली शव यात्रा

By

Published : Oct 20, 2019, 7:42 PM IST

हल्द्वानीः प्रदेश में लगातार बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार की शव यात्रा निकालकर आग के हवाले किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने डेंगू को महामारी घोषित करने और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार की निकाली शव यात्रा.

बता दें कि, हल्द्वानी में इन दिनों डेंगू जमकर कहर बरपा रहा है. डेंगू से ढाई हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हैं. जबकि, 19 लोगों की अबतक मौत भी हो चुकी है. ऐसे में डेंगू पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंःविलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा 'औचोटोना रॉयली', ये है बड़ी वजह

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार डेंगू के मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़ों को छुपा रही है. मामले को लेकर नगर निगम सफाई व्यवस्था से लेकर फॉगिंग भी ठीक से नहीं करा रही है. जिससे डेंगू महामारी का रूप ले रहा है.

डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. वहीं, उन्होंने सरकार से डेंगू को महामारी घोषित कर मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का मुफ्त इलाज कराने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details