उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदा गौरा कन्याधन योजना में कटौती के विरोध में उतरी कांग्रेस, सरकार को दी चेतावनी - उत्तराखंड न्यूज

नंदा गौरा कन्याधन योजना में कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. कांग्रसियों का कहना है कि साल 2016 तक बाहरवीं पास करने वाली छात्राओं को सरकार 51 हजार रुपये देती थी, लेकिन अब 2017-18 में पास हुईं छात्राओं को मात्र 51 सौ रुपये दे रही है. ऐसे में योजनाओं में कटौती कर उनका अधिकार छीना जा रहा है.

congress protest

By

Published : Aug 4, 2019, 8:44 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में बारहवीं पास करने वाली छात्राओं के लिए नंदा गौरा कन्याधन योजना संचालित की जा रही है. लेकिन इस बार सरकार ने धनराशी में कटौती कर महज 5100 रुपये देने की बात कही है. जिसे लेकर कांग्रेसियों में खासा रोष है. कांग्रेस ने सरकार पर योजना में छात्राओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया.

नंदा गौरा कन्याधन योजना में कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

नंदा गौरा कन्याधन योजना में छात्राओं के साथ किए जा रहे भेदभाव के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्धपार्क में त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार नंदा गौरा कन्याधन योजना में छात्राओं के साथ भेदभाव कर रही है. इस योजना के तहत बारहवीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये धनराशि देने का प्रावधान है, लेकिन सरकार अब छात्राओं को मात्र 5100 रुपये दे रही है.

ये भी पढे़ंःरेलवे भूमि अधिग्रहण के खिलाफ उतरे किसान, आंदोलन की दी चेतावनी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार इन छात्राओं के साथ भेदभाव का काम कर रही है. साल 2016 तक सरकार 51 हजार रुपये देती थी, लेकिन अब 2017-18 में पास हुईं छात्राओं को मात्र 51 सौ रुपये दे रही है. ऐसे में योजनाओं में कटौती कर उनका अधिकार छीना जा रहा है. वहीं, उन्होंने योजना के तहत छात्राओं को 51 हजार रुपये ना देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details