हल्द्वानीः उत्तराखंड में बारहवीं पास करने वाली छात्राओं के लिए नंदा गौरा कन्याधन योजना संचालित की जा रही है. लेकिन इस बार सरकार ने धनराशी में कटौती कर महज 5100 रुपये देने की बात कही है. जिसे लेकर कांग्रेसियों में खासा रोष है. कांग्रेस ने सरकार पर योजना में छात्राओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया.
नंदा गौरा कन्याधन योजना में छात्राओं के साथ किए जा रहे भेदभाव के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्धपार्क में त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार नंदा गौरा कन्याधन योजना में छात्राओं के साथ भेदभाव कर रही है. इस योजना के तहत बारहवीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये धनराशि देने का प्रावधान है, लेकिन सरकार अब छात्राओं को मात्र 5100 रुपये दे रही है.