नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल मेंमहिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश में महंगाई दूर करने में पूरी तरह फेल है, जिसका बोझ जनता पर पड़ा है. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब मोदी सरकार और प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को देगी.
पढ़ें-प्रमोशन में आरक्षण की बहाली की मांग, SC-ST कर्मचारियों ने किया सचिवालय कूच
पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका. प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने सारे वादे भूल गई है, जिससे देश की जनता पर बोझ पड़ रहा है.
सरिता आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है और झूठे वादे कर रही है. आज देश में किसान लगातार परेशान हैं, लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है जिसकी जिम्मेदार केवल केंद्र सरकार है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है. रेल किराया बढ़ गया है, प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है.