हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है.त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सरकार का पुतला फूंका. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया.कांग्रेसियों का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह के बयान पर उत्तराखंड में उबाल, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर साधा निशाना - Congress Protest
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर उत्तराखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. गोडसे पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस उन पर हमलावर है. साथ ही इस मुद्दे पर कांग्रेस पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से माफी मांगने की मांग कर रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बलिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते-बोलते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर कांग्रेस उन पर निशाना साध रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे व्यक्ति से ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान बेहद ही निंदनीय है. क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त करार दिया है. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग है. क्योंकि उनके बयान से देश का कोई भी व्यक्ति सहमत नहीं है, लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनता से माफी मांगनी चाहिए. सुमित हृदयेश ने आगे कहा कि यह सरकार विफल है और आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
पढ़ें-गोडसे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़की कांग्रेस, भाजपा कर रही बचाव
रामनगर में कांग्रेस हमलावर:कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान की शपथ लेने के बाद संविधान की ही खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्र की चापलूसी में लगे हुए हैं,जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा नेताओं से अपनी ओछी बयानबाजी से बाज आने को कहा.रणजीत रावत ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.