हल्द्वानी: रविवार को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर सपूतों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी. हल्द्वानी के बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी के सेनानियों को याद करते हुए शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, भारत माता के वीर सपूत अमर रहे के नारे भी लगाए.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि उन वीरों को नमन है जिन्होंने सुखी और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए अपनी शहादत दी है. उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति के मौके पर इन वीर सपूतों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है और समय-समय पर इन वीर सपूतों को याद करने की जरूरत है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है.