रामनगरःकोरोना महामारी के बीच जरुरतमंदों को खुन की कमी न हो इसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार से खून की कमी ना हो उसी को लेकर आज यह शिविर का आयोजन किया गया है.
रामनगरः कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन - रणजीत सिंह रावत
रामनगर में कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया.
रामनगर
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी में बढ़ रहे हैं डिप्रेशन के मामले, जानें क्या है विशेषज्ञों की सलाह
रणजीत सिंह रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान खून की मांग बढ़ी है. ब्लड बैंक में भी खून की कमी महसूस की जा रही है. ऑक्सीजन, महत्वपूर्ण दवाएं, ब्लड, प्लाज्मा की मांग लगातार सामने आ रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.
Last Updated : Jun 18, 2021, 12:36 PM IST