नैनीताल कैसीनो मामले पर गरमाई सियासत हल्द्वानीः नैनीताल के ज्योलीकोट में अवैध कैसीनो का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने असली गुनहगारों का चेहरा सामने लाने की मांग उठाई है. मामले को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसपी सिटी हरवंश सिंह से मुलाकात की. विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में विदेशी कल्चर नहीं आने दिया जाएगा. इस कैसीनो के धंधे के पीछे असली गुनहगार और संचालक समेत अन्य लोग हैं, उन सभी का नाम जनता के सामने आना चाहिए.
एसपी सिटी हरबंस सिंह से मिले विधायक सुमित हृदयेश कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पुलिस को अपना काम निष्पक्षता के साथ करना चाहिए. ताकि उत्तराखंड की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. क्योंकि, प्रदेश में पार्टियां आती जाती रहेंगी, लेकिन राज्य यहीं रहेगा. ऐसे में पुलिस किसी सफेदपोश के दबाव में आकर काम न करें.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल कैसीनो मामले पर बरसे सुमित हृदयेश, कहा- सफेदपोश की शह पर चल रहा धंधा, 'तोते' और 'शैतान' भी पकड़े जाएं
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मामले से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अगर सत्ता के दबाव में आकर पुलिस ने असली गुनहगारों के नाम उजागर नहीं किए तो यह पुलिस की बड़ी उदासीनता कहलाएगी. इस तरह के गोरखधंधा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सौंपा ज्ञापन वहीं, हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पूछा कि पूर्व में एक निजी होटल में कैसीनो पकड़ा गया था, उसको लेकर पुलिस की क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए असली आरोपियों का नाम उजागर करने की मांग की. साथ ही मामले में खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
मामले में जो भी ऐसा गुनहगार होगा, उसका नाम सबके सामने होगा. फिलहाल, मामले में विवेचना चल रही है. -हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी