हल्द्वानी: शहर में हल्की सी बरसात में सड़कें जलमग्न हो रही हैं. बीते दिन हल्द्वानी में करीब 1 घंटे तक हुई बरसात से शहर की अधिकतर सड़कों में जलभराव हो गया. सड़कों पर घुटने-घुटने तक पानी भर जाने से लोगों के घरों और दुकान में पानी घुस गया. जलभराव की समस्या को लेकर विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh) बारिश की परवाह किए बगैर सड़कों पर (Haldwani MLA Protest) उतर गए.
पानी से भर गईं हल्द्वानी की सड़कें, MLA सुमित हृदयेश ने छाता लेकर किया प्रदर्शन
जलभराव की समस्या को लेकर विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh) बारिश की परवाह किए बगैर सड़कों पर (Haldwani MLA Protest) उतर गए. सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) और सरकार को इसके लिए दोषी बताया. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को रोजाना इन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस पार्षदों के साथ कालाढूंगी रोड पर नगर निगम और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) और सरकार को इसके लिए दोषी बताया. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को रोजाना इन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. शहर में हल्की बरसात में ही सड़कें तलाब बन जाती हैं.
पढ़ें-सावधान! देहरादून समेत इन 8 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, तीन जनपदों में येलो अलर्ट
वहीं सरकार और नगर निगम जलभराव से मुक्ति के लिए कोई कार्य नहीं कर रहा है. जिसका नतीजा है कि सड़कों पर हुए जलभराव के चलते दुकानों और घरों में पानी घुस रहा है. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां तक कि सड़कों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. सुमित हृदयेश ने कहा है कि सरकार को जगाने के लिए वह घुटनों-घुटनों पानी के बीच प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.