हल्द्वानी:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. ऐसे में भारी बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं, जिसको लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये है. कुंजवाल का कहना है कि बर्फबारी के कारण पहाड़ों में कई रास्ते बंद हैं, लेकिन प्रशासन उन रास्तों को खोलने में नाकाम साबित हो रहा है.
कुंजवाल गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां से उन्हें अपनी विधानसभा जागेश्वर जाना था, लेकिन बर्फबारी के चलते रास्ता बंद हो गया, जिस वजह से उन्हें हल्द्वानी में ही रुकना पड़ा. कुंजवाल ने कहा कि वे सुबह से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकारी मशीनरी रास्ता खुलवाने तक नहीं पहुंची है. ऐसे में समझा जा सकता है कि राज्य के आपदा प्रबंधन की तैयारियां कितनी मजबूत है.
पढ़ें- भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड