उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने BJP सरकार पर बोला हमला- कहा- किसानों के प्रति गंभीर नहीं सरकार - उत्तराखंड कांग्रेस

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल और प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों के हित के लिए कतई गंभीर नहीं हैं.

Ramnagar Political News
रामनगर न्यूज

By

Published : Sep 25, 2020, 7:29 PM IST

रामनगर:विधानसभा सत्र से लौटे जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान उत्तराखंड सरकार प्रदेश के मजदूर और किसानों पर बिल्कुल गंभीर दिखाई नहीं दी. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सरकार का रवैया दबंग नजर आया, क्योंकि सरकार ने विपक्ष की एक नहीं सुनी.

आदेश चौहान त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के भय के मॉनसून सत्र को एक दिन में खत्म कर दिया गया, जिससे विपक्ष सत्र के दौरान अपनी बात भी नहीं रखा पाया. उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि बिलों पर भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है.

इस दौरान चौहान ने राज्य व केंद्र सरकार से नए कृषि बिलों को उत्तराखंड में लागू नहीं किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन पहाड़ के किसान अपनी फसल की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं.

पढ़ें- बाघों को मिलेगा नया आशियाना, फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार ने सत्र के दौरान रोजगार के मुद्दे पर कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना काल से पहले प्रदेश में कितने बेरोजगार थे और अब कितने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ का युवा रोजी के लिए पहाड़ से पलायन करने के लिए तैयार है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details