हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हलचल तेज है. वहीं, कांग्रेस पार्टी से संभावित दावेदारों की इन दिनों पार्टी द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Congress Screening Committee) के चेयरमैन अविनाश पांडे उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों से संभावित प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग करने में लगे हुए हैं, जिससे कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जा सके. लेकिन टिकट बंटवारे से पहले कांग्रेस में सिर फुटव्वल शुरू हो गयी है. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी ही पार्टी के संभावित दावेदारों का विरोध करना शुरू कर दिया है.
अगर किच्छा विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कहा कि जो व्यक्ति दो बार विधानसभा चुनाव हार कर दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है वह उसका पूरा विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं और पार्टी के अहम पदों पर काम करते हुए पार्टी के लिए काम किया है. टिकट में उनको प्राथमिकता दी जाए.
गणेश उपाध्याय ने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट नहीं दिया जाए जो अपने विधानसभा सीट से भारी मतों से हार चुके हैं और दूसरी विधानसभा सीट में जाकर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहे हैं.