हल्द्वानी: बेहड़ पर मुकदमे ने कांग्रेसियों को एकजुट कर दिया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ता तक बेहड़ के समर्थन में उतर आए हैं. पार्टी की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश ने चेतावनी दी है कि अगर बेहड़ के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि तिलकराज बेहड़ के रिश्तेदार को गोली मार दी गई थी. ऐसे में स्वाभाविक रूप से तिलकराज बेहड़ अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. लेकिन, बीजेपी के लोगों द्वारा राजनीतिक दबाव बनाकर राजनीतिक द्वेष भावना के तहत पुलिस से लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले का जल्द निपटारा किया जाएगा. वहीं प्रशासन ने गोली मारने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.