हल्द्वानी:अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है. 2 दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया,उसके विरोध में आज हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेसियों ने उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे.
उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए. इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है. सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है, जिससे युवाओं में खासा रोष है. कांग्रेस ने युवाओं से अपील की है कि युवा सेना की भर्ती में नहीं जाएं, जिससे सरकार को अपने इस योजना को वापस लेना पड़े. कांग्रेस ने सभी युवाओं से अपील की है कि अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से करें. कांग्रेस युवाओं की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है.
पढे़ं-अग्निपथ प्रदर्शन : कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मौजूद