उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: व्यापारी की हत्या पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार - हल्द्वानी में व्यापारी की हत्या

रविवार को गुप्ता बंधु सौरभ और गौरव गुप्ता ने व्यापारी भूपेंद्र पांडे को सिंधी चौराहे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले पर कांग्रेस नेता सरिता आर्य में राज्य सरकार पर हमला बोला.

haldwani
कांग्रेस की प्रतिक्रिया

By

Published : Dec 16, 2019, 9:22 PM IST

हल्द्वानी: कानून व्यवस्था का नाम पर कांग्रेस को एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका मिल गया. हल्द्वानी में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या के बाद राज्य सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. आज प्रदेश में न तो महिला सुरक्षित और न ही आम आदमी. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है.

पढ़ें- कॉर्बेट पार्क में मिला बाघिन का शव, वन महकमे में मची खलबली

सरिता आर्य सोमवार को हल्द्वानी आई हुई थी. इस दौरान आर्य से रविवार को शहर में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित नहीं है. अपराधी दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.

गौरतलब है कि गुप्ता बंधु सौरभ और गौरव गुप्ता ने रविवार को व्यापारी भूपेंद्र पांडे को सिंधी चौराहे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details