उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, पुलिस को मिले सात राउंड फायरिंग के सबूत - एएनआई से डीजीआई कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा

सलमान खुर्शीद की किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो रहा है. खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. ऐसे में जगह-जगह सलमान खुर्शीद का हिंदू संगठनों से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं. नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. साथ ही पुलिस को घर के खिड़की और दरवाजे पर सात राउंड फायरिंग के सबूत भी मिले हैं.

Former Union Minister Salman Khurshid
सलमान खुर्शीद के घर आगजनी.

By

Published : Nov 15, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:50 PM IST

नैनीताल:पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की हालिया प्रकाशित किताब- 'सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स'पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नैनीताल के मुक्तेश्वर का है, जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के आवास पर पत्थरबाजी और आगजनी की. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वो सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे. वहीं, घटना के बाद मौके पर मुक्तेश्वर थाना पुलिस पहुंच गई है. मुक्तेश्वर के ट्यूडा में सलमान खुर्शीद का घर है. पुलिस को प्रारंभिक जांच मेंघर के खिड़की और दरवाजों पर सात राउंड फायरिंग के कुछ सबूत भी मिले हैं.

नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी.

सलमान खुर्शीद ने किया पोस्ट: फेसबुक पर घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, क्या मैं अभी भी गलत हूं? क्या ये हिंदुत्व हो सकता है? सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अब ऐसी बहस की जा रही है. उन्होंने लिखा, 'शर्म बहुत अप्रभावी शब्द है. इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि यदि अधिक नहीं तो कम से कम हम एक दिन एक साथ तर्क कर सकते हैं और असहमत होने पर सहमत हो सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा, जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है. खुर्शीद ने सवाल किया, 'क्या मैं अभी भी यह कहना गलत हूं कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता?'

जांच में जुटी नैनीताल पुलिस: एएनआई से डीजीआई कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि मामले में राकेश कपिल सहित 20 अन्य लोगों पर धारा 147, 148, 427, 436, 452, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. एहतियातन अब सलमान खुर्शीद के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है. कल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घर की गहनता से जांच करेगी. घटना की सूचना के बाद सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को घर के खिड़की और दरवाजों पर सात राउंड फायरिंग के कुछ सबूत भी मिले हैं.

जानकारी देते डीजीआई कुमाऊं.

ये भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं हिंदुत्व और हिंदू शब्द का इतिहास? क्यों हो रहा इस पर विवाद

बता दें कि सलमान खुर्शीद की किताब, 'सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स' को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो चुका है. खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.

घर में तोड़फोड़ भी की गई.

सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. ऐसे में जगह-जगह सलमान खुर्शीद का हिंदू संगठनों से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं. सलमान खुर्शीद की इस किताब को लेकर देश के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई जा रही है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details