उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टिंग मामला: गुटबाजी छोड़ हरीश रावत के समर्थन में उतरे कांग्रेसी दिग्गज

भले ही सभी कांग्रेसियों का इकट्ठा होने का कारण हरीश रावत का स्टिंग प्रकरण हो. लेकिन इस प्रकरण के चलते सभी कांग्रेसी एक होते नजर आ रहे हैं. जिससे माना जा रहा है कि आने वाले पंचायती चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Sep 20, 2019, 10:15 PM IST

नैनीताल: प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस में चल रही अंतर कलह खत्म होती दिख रही है. आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण मामले में प्रदेशभर के दिग्गज कांग्रेसी नेता नैनीताल में एक साथ दिखे. वहीं कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

हरीश रावत के समर्थन में उतरी कांग्रे

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीबीआई स्टिंग मामले को लेकर बेवजह तूल दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई बेवजह विपक्ष का उत्पीड़न करेगी तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

पढ़ें-चिन्मयानंद और राम मंदिर पर CM त्रिवेंद्र का बयान, कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना चाहिए

नैनीताल पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. जिसकी वजह से बेवजह विपक्ष को परेशान किया जा रहा है.
इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा वे हरीश रावत को मजबूत करने के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय स्टिंग प्रकरण हुआ था, उस समय हरीश रावत मुख्यमंत्री थे और वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष. इस नैतिक जिम्मेदारी के वजह से वह आज संगठन के साथ खड़े हैं.

नैनीताल पहुंचे किशोर उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर उत्तराखंड की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि सरकार की इस दोहरी नीति के वजह से आज प्रदेश में सभी लोग परेशान हैं, जिसके लिए अब वे सड़कों पर उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details