उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर दौरे पर पहुंचे मनीष खंडूड़ी, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना - रामनगर न्यूज

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को लेकर देश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है. जबकि, बीजेपी देश में हिंदू-मुस्लिम, एनआरसी और सीएए लाकर जनता को लड़ा रही है.

ramnagar news
मनीष खंडूड़ी

By

Published : Feb 1, 2020, 11:26 PM IST

रामनगरःकांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी दो दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे. जहां पर कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने मोदी सरकार जमकर हमला बोला. वहीं, कांग्रेस में हो रही गुटबाजी पर कहा कि यह संगठन है. सभी को विचार प्रकट करने का पूरा हक है.

बता दें कि बीते रोज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रामनगर पहुंचे थे. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी रामनगर पहुंचे. जहां पर प्रेस वार्ता कर मनीष ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को लेकर देश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है. जबकि, बीजेपी देश में हिंदू-मुस्लिम, एनआरसी और सीएए लाकर जनता को लड़ा रही है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी.

ये भी पढ़ेंःछात्रा ने प्रिंसिपल और वार्डन पर लगाया उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई मार झेल रही है. देश की जीडीपी चार फीसदी से करीब पहुंच गई है, लेकिन इस ओर बीजेपी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि यह संगठन है. सभी संगठन को सशक्त करने में लगे हैं. ऐसे में लोगों को अपने विचार प्रकट करने का पूरा अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details