हल्द्वानी: उत्तराखंड में मंत्रियों और नौकरशाही के बीच आपसी सामंजस्य ना होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर विपक्ष का कहना है कि इस सरकार में मंत्रियों को राजकाज करना नहीं आता. लिहाजा जनता बदलाव को तैयार है. क्योंकि मंत्रियों और अधिकारियों के बीच तनातनी से सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
पढ़ें-मसूरी: सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, उच्च स्तरीय जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नौकरशाह अच्छी तरह से काम करते हैं. नौकरशाह और मंत्रियों के आपस में सामंजस्य भी बने रहते थे. वहीं सांसद अजय भट्ट का कहना है कि सरकार और नौकरशाह के बीच में आपसी सामंजस्य होना चाहिए, यदि किसी मंत्री या विधायक की बात को कोई अधिकारी नहीं मान रहा है तो यह ठीक नहीं है.
सांसद अजय भट्ट का कहना है कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों की बात को गंभीरता से सुनना चाहिए. जिससे राज्य के विकास कार्यों को तेजी से किया जा सकें.