हल्द्वानी:कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पीएम केयर फंड पर बयानबाजी के बाद सियासत गरमा गई है. कई प्रदेशों में बीजेपी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हल्द्वानी नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने बुद्ध पार्क में धरना दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पांच कार्यकर्ताओं के साथ बुद्ध पार्क में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह के तौर पर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस से डर चुके हैं. विपक्ष पर झूठे मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ इस तरह से मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोनिया गांधी से माफी मांगने चाहिए.