हल्द्वानी:कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को सही फैसला बताया है. जनता कर्फ्यू से लोग अपने घरों में ही बैठे हुए हैं. इसका सभी लोगों ने पालन किया है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित फैसला है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसका पालन किया है.
इंदिरा हृदयेश का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए चूक की वजह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग है. सबसे पहले विदेश से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर चेकिंग कर उचित कार्रवाई करना चाहिए. इस कारण महामारी को रोका जा सके. इस महामारी से निपटने के लिए सबको एक साथ होने की जरूरत है. राज्य में कहीं भी चूक हुई तो लापरवाही सभी पर भार पड़ेगी. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.