उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने चटकारे लेते हुए बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन पर कसा तंज

आज रामनगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चौक पर जोरदार स्वागत किया.

By

Published : Mar 10, 2021, 10:27 PM IST

Ramnagar Harish Rawat
Ramnagar Harish Rawat

रामनगर:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को देर शाम रामनगर पहुंचे, जहां लखनपुर चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरदा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में चार साल एक मुख्यमंत्री से सत्ता चलाते हैं और फिर नाटकीय तरीके से उसे हटाते हैं. वो किसको लाए हैं, ये उनका विशेषाधिकार है. वो जिसको लाए हैं, वह बधाई के पात्र हैं. लेकिन राज्य की जनता होने के नाते हमारा विशेषाधिकार है कि हम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पूछे कि इतने नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री को बदलने की क्या जरूरत पड़ी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चौक पर हरदा का किया जोरदार स्वागत.

हरदा ने कहा कि क्या भ्रष्टाचार के आरोप थे मुख्यमंत्री पर. क्या निवर्तमान मुख्यमंत्री अक्षम थे, क्या उनका शासन पूरी तरीके से कुशासन था, क्या कारण थे जिस कारण से आपने इतनी नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री को बदला. उन्होंने कहा कि बजट सत्र चल रहा है, मुख्यमंत्री वित्त मंत्री भी हैं. बजट प्रस्तुत किया है और बजट पर मतदान होना है और मुख्यमंत्री को देहरादून उसके बाद दिल्ली तलब किया जाता है तो ये चीजें दर्शाती है कि भाजपा कितना संसदीय परंपराओं का पालन करती है और सबसे बड़ी बात यह है कि आप जनता को धोखा देने के लिए चार साल की एंटी इंकम्बेंसी को छुपाने के लिए चेहरा बदलने का कार्य करते हैं.

हरदा ने चटकारे लेते हुए बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन पर कसा तंज

पढ़ें- तीरथ सिंह रावत की हुई ताजपोशी, सुनें BJP नेताओं की प्रतिक्रियाएं

उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी को कारण बताना चाहिए. आप संतोषजनक कारण बताइए तो बात समझ में आती है. नहीं तो हम सीधे सीधे कहेंगे कि जबरदस्त बीजेपी नेताओं में एंटी इंकम्बेंसी थी. निवर्तमान सरकार की, निर्वतमान मुख्यमंत्री की, निवर्तमान मंत्री मंडलों की, निवर्तमान विधायक गणों की, इसलिए आपने चेहरा बदल करके अंतर्कलह को छुपाने का प्रयास किया है

इस दौरान हरीश रावत ने अपने ही अंदाज में एक चाट के ठेले पर रुककर चाट का आनंद भी किया. उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है, आम आदमी के लिए अब रोजमर्रा की चीजें खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details