रामनगर:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को देर शाम रामनगर पहुंचे, जहां लखनपुर चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरदा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में चार साल एक मुख्यमंत्री से सत्ता चलाते हैं और फिर नाटकीय तरीके से उसे हटाते हैं. वो किसको लाए हैं, ये उनका विशेषाधिकार है. वो जिसको लाए हैं, वह बधाई के पात्र हैं. लेकिन राज्य की जनता होने के नाते हमारा विशेषाधिकार है कि हम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पूछे कि इतने नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री को बदलने की क्या जरूरत पड़ी.
हरदा ने कहा कि क्या भ्रष्टाचार के आरोप थे मुख्यमंत्री पर. क्या निवर्तमान मुख्यमंत्री अक्षम थे, क्या उनका शासन पूरी तरीके से कुशासन था, क्या कारण थे जिस कारण से आपने इतनी नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री को बदला. उन्होंने कहा कि बजट सत्र चल रहा है, मुख्यमंत्री वित्त मंत्री भी हैं. बजट प्रस्तुत किया है और बजट पर मतदान होना है और मुख्यमंत्री को देहरादून उसके बाद दिल्ली तलब किया जाता है तो ये चीजें दर्शाती है कि भाजपा कितना संसदीय परंपराओं का पालन करती है और सबसे बड़ी बात यह है कि आप जनता को धोखा देने के लिए चार साल की एंटी इंकम्बेंसी को छुपाने के लिए चेहरा बदलने का कार्य करते हैं.