हल्द्वानीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजधानी में बीते शनिवार को आयोजित हुए राहुल गांधी की रैली के बाद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी के तहत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के बाद कांग्रेस मजबूत हुई है. साथ ही कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी.
राहुल गांधी की रैली के बाद उत्साहित कुंजवाल बोले- मजबूत हुई पार्टी, पांचों सीटों पर होगा कब्जा - कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने राहुल गांधी की रैली को लेकर कहा कि उनके दौरे से पार्टी मजबूत हुई है. कुंजवाल बोले अब कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटेंगे और पांचों सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
सोमवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटेंगे और प्रत्याशी को विजय दिलाएंगे.
कुंजवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से झूठ का सहारा लेकर जनता के बीच जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले लोकसभा चुनाव में जनता से किए वादे अभी तक पूरा नहीं किया है. ऐसे में अब जनता बीजेपी की नीतियों को समझ चुकी है. जनता अब आगामी चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी उतारेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.