गणेश उपाध्याय ने ठोकी ताल हल्द्वानी: नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट से कांग्रेस में दावेदारों की होड़ लग गई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया के बाद अब किसान नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश उपाध्याय ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इससे नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस में 'एक अनार सौ बीमार' की स्थिति हो गई है.
हल्द्वानी में अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश उपाध्याय ने कहा कि वो 40 साल से राजनीति में हैं. छात्र आंदोलन से लेकर विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर पार्टी संगठन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों के लिए सड़क से लेकर हाईकोर्ट तक की लड़ाइयां लड़ी हैं. राज्य आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है. अब उन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दावेदारी की है.
कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय उन्होंने कहा कि उन्हें नैनीताल उधमसिंह नगर के कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का साथ मिल रहा है. कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भी बने. किसानों को उनकी हक दिलाने का काम किया. जिसका लाभ आज किसानों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल लोकसभा सीट पर घमासान! BJP से दर्जनभर नेताओं ने ठोकी दावेदारी, किसे मिलेगा 2024 का टिकट?
कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने कहा राहुल गांधी के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसमें उन्होंने उधमसिंह नगर कोर्ट में याचिका दायर कर असम के मुख्यमंत्री को नोटिस भेजने का काम भी किया. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उनको जरूर टिकट देगी और वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
वहीं, गणेश उपाध्याय की दावेदारी के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत नैनीताल उधमसिंह नगर के कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया भी अपनी दावेदारी कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बचे हैं. ऐसे में अब पार्टी में दावेदारों की होड़ लग चुकी है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में भी दावेदार सामने आने लगे हैं.