हल्द्वानी: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में सरकार द्वारा किए विकास कार्यों के दावों की सच्चाई दिखाने के लिए प्रदेश कांग्रेस लालटेन के साथ पदयात्रा पर निकल गई है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वे इस लालटेन पदयात्रा से शहर-गांवों में जाकर 'विकास' को ढूढ़ेंगे. सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता कहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी विकास कार्यों के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.
इस लालटेन पदयात्रा के जरिए कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जमीन तैयार कर रही है. कांग्रेसियों का दावा है कि इस बार वे बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफल रहेगी. इस पदयात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि राज्य की जनता सूबे की बीजेपी सरकार से परेशान और दुखी हो चुकी है. विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. युवा कल्याण, महिला कल्याण और किसान कल्याण कल की बात हो गई है. इसलिए अपने कर्तव्य को समझते हुए कांग्रेस ने लालटेन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है ताकि जनता के समक्ष बीजेपी सरकार की सच्चाई लाई जा सके.