उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालटेन लेकर त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्य ढूढ़ने निकली कांग्रेस - Three years of Trivandra Government

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस की लालटेन यात्रा शुरू हो गई है. इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी नेता सरकार की योजनाओं की पोल खोलने की नीयत से जनता के समक्ष जाएंगे.

haldwani
कांग्रेस की लालटेन यात्रा

By

Published : Feb 26, 2020, 5:51 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में सरकार द्वारा किए विकास कार्यों के दावों की सच्चाई दिखाने के लिए प्रदेश कांग्रेस लालटेन के साथ पदयात्रा पर निकल गई है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वे इस लालटेन पदयात्रा से शहर-गांवों में जाकर 'विकास' को ढूढ़ेंगे. सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता कहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी विकास कार्यों के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.

कांग्रेस की लालटेन यात्रा

इस लालटेन पदयात्रा के जरिए कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जमीन तैयार कर रही है. कांग्रेसियों का दावा है कि इस बार वे बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफल रहेगी. इस पदयात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि राज्य की जनता सूबे की बीजेपी सरकार से परेशान और दुखी हो चुकी है. विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. युवा कल्याण, महिला कल्याण और किसान कल्याण कल की बात हो गई है. इसलिए अपने कर्तव्य को समझते हुए कांग्रेस ने लालटेन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है ताकि जनता के समक्ष बीजेपी सरकार की सच्चाई लाई जा सके.

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तीन साल में सूबे की इस सरकार ने एक भी काम नहीं किया. डबल इंजन के नाम पर चल रही ये सरकार पूरी तरह फेल रही है. इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि शराब सस्ती करना है, जिसके जरिए उत्तराखंड के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का काम किया जा सके.

ये भी पढ़े:रेरा की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना

बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार के सूबे में तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में लालटेन पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इसमें कांग्रेसी नेता बेरोजगारी, महंगाई, सड़क, स्वास्थ्य और बिजली समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details