हल्द्वानी:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विधानसभा क्षेत्र में तैयारी कर रहे दावेदारों को परखने और उनकी रायशुमारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. नैनीताल जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए दावेदारों द्वारा आवेदन लेने को बतौर पर्यवेक्षक राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र यादव हल्द्वानी पहुंचे.
राजेंद्र यादव ने नैनीताल की सभी विधानसभा सीटों से दावेदारी कर रहे दावेदारों के आवेदन लेने के साथ ही उनसे रायशुमारी भी की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सर्वे कराकर और कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद ही जिताऊ और योग्य उम्मीदवारों को टिकट देगी.