हल्द्वानी:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवासीय धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में पूरा कैबिनेट आ चुका है. लेकिन सतपाल महाराज के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.