उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थम नहीं रही सतपाल महाराज पर राजनीति, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग - उमेश बेलवाल

कांग्रेस कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. जिसको लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सतपाल महाराज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

haldwani
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 5:04 PM IST

हल्द्वानी:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवासीय धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

थम नहीं रही सतपाल महाराज पर राजनीति

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में पूरा कैबिनेट आ चुका है. लेकिन सतपाल महाराज के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पढ़ें:जौनसार बावर के किसानों ने बर्बाद फसलों का मुआवजा मांगा

इसके अलावा सतपाल महाराज को क्वारंटाइन फैसिलिटी दी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर बदहाल स्थिति में हैं. ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि सतपाल महाराज को प्रवासियों के साथ क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएं. जिससे आम और खास का भेद ने हो सके.

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरा कैबिनेट को होम क्वारंटाइन किया गया है. सरकार को सतपाल महाराज के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए.

Last Updated : Jun 4, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details