हल्द्वानी: चुनावी राज्य उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार रात को जारी कर दी. पार्टी ने कुल 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के कारण कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की सीट हमेशा से ही उत्तराखंड की राजनीतिक सुर्खियों में रही है. ऐसे में कांग्रेस ने उनके उत्तराधिकारी सुमित हृदयेश को टिकट दिया है.
टिकट मिलने के बाद पार्टी का आभार जताते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि मां के विचारों और उनकी कार्यशैली पर अधूरे कामों का पूरा करेंगे. इस दौरान सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है. ऐसे में वह हल्द्वानी के विकास के प्रतिबद्ध हैं.
हल्द्वानी सीट का इतिहास: कुल एक लाख 50 हजार 634 मतदाताओं वाली हल्द्वानी सीट एक तरह से कांग्रेस का गढ़ रही है. इंदिरा हृदयेश 2002, 2012 और 2017 में यहां से कांग्रेस की विधायक रही हैं. हालांकि 2007 का चुनाव इंदिरा हृदयेश, बीजेपी नेता बंशीधर भगत से हार गई थीं. ऐसे में चार में तीन चुनाव जीतकर हल्द्वानी को एक तरह से इंदिरा ने अपना मजबूत किला बना लिया था. अब बेटे सुमित के सामने मां इंदिरा हृदयेश के इस राजनीतिक गढ़ को बचाना एक चुनौती होगी.