उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने हेलमेट पहनकर किया प्रदर्शन, खस्ताहाल सड़क को लेकर जताया आक्रोश - हल्द्वानी सड़क को लेकर प्रदर्शन

हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने हेलमेट पहनकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है जब भी सड़क पर निकलें तो हेलमेट लगाकर ही निकलें. क्योंकि खस्ताहाल सड़कें हादसों को दावत दे रही हैं.

congress protest wearing helmet
हेलमेट पहनकर प्रदर्शन

By

Published : Oct 9, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:07 PM IST

हल्द्वानीःशहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे पर हेलमेट पहनकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने चुटकी लेते हुए जनता को घर से हेलमेट पहनने का सुझाव दिया. उनका कहना है कि सड़कों की हालत बहुत ही खराब है, कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसे में अपनी जान खुद बचाएं.

कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि हल्द्वानी की सड़कें खस्ताहाल स्थिति में हैं. जो लगातार हादसों को दावत दे रही हैं. आलम ये है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़कें, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. कभी भी कोई भी व्यक्ति गिरकर चोटिल हो सकता है. ऐसे में अब पैदल चलने के दौरान भी लोगों को हेलमेट पहनने की जरूरत महसूस हो रही है.

कांग्रेसियों ने हेलमेट पहनकर किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःधनौल्टी: 10 साल पहले हुआ था शिलान्यास, गांव में अभीतक नहीं बनी सड़क

हेमंत साहू ने कहा लगातार आंदोलन के बावजूद भी सरकार और प्रशासन आंख बंद कर बैठे हैं. जिससे जनता में भारी आक्रोश है. जबकि, सड़क जानलेवा बन गई है. उनके इस प्रदर्शन को सरकार अब कितनी गंभीरता से लेती है? वहीं, उन्होंने जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details