हल्द्वानीःशहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे पर हेलमेट पहनकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने चुटकी लेते हुए जनता को घर से हेलमेट पहनने का सुझाव दिया. उनका कहना है कि सड़कों की हालत बहुत ही खराब है, कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसे में अपनी जान खुद बचाएं.
कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि हल्द्वानी की सड़कें खस्ताहाल स्थिति में हैं. जो लगातार हादसों को दावत दे रही हैं. आलम ये है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़कें, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. कभी भी कोई भी व्यक्ति गिरकर चोटिल हो सकता है. ऐसे में अब पैदल चलने के दौरान भी लोगों को हेलमेट पहनने की जरूरत महसूस हो रही है.