उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस ने की शराब की दुकान बंद करने की मांग - lockdown in ramnagar

रामनगर में महिला कांग्रेस ने लॉकडाउन तक क्षेत्र में शराब की दुकान बंद रखने की मांग की. कांग्रेस नेता आशा बिष्ट ने तहसीलदार को उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.

ramnagar
शराब दुकान बंद करने की मांग

By

Published : May 9, 2020, 9:37 AM IST

Updated : May 24, 2020, 4:27 PM IST

रामनगर: महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने उपजिलाधिकारी रामनगर को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने मांग की है कि क्षेत्र में शराब की सभी दुकानों को लॉकडाउन तक बंद रखा जाए. शराब की दुकान खुलने की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. यहां कोविड-19 महामारी के दौरान शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.

रामनगर में कांग्रेस नेता आशा बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने लॉकडाउन के समय तक शराब बंद करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन दिया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि रामनगर को राज्य सरकार द्वारा ऑरेंज जोन में रखा गया है. यहां संक्रमण फैलने के आसार अधिक प्रतीत होते हैं. यहां कोविड-19 महामारी में शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जो संक्रमण के तेजी से फैलने का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़े:बारिश और ओलों ने फसल की बर्बाद, काश्तकारों ने मांगा मुआवजा

आशा बिष्ट ने कहा कि इस महामारी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी भीड़-भाड़ वाली दुकानों जैसे मॉल, सिनेमा घर आदि पर बैन लगा रखा है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलकर कोविड-19 महामारी के संक्रमण को निमंत्रण दिया जा रहा है. ज्ञापन देने वालों में मीना मेहरा, शोभा जोशी, ऊषा नेगी, चंद्रा आर्य, घनश्याम करगेती, शेर सिंह लटवाल, गणेश आर्य, मनीष कुमार और जितेंद्र पाण्डे आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details