उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी होनी चाहिए CBI और ED जांचः कांग्रेस - हल्द्वानी न्यूज

पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई के शिकंजे के बाद कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की है.

congress

By

Published : Aug 27, 2019, 11:29 PM IST

हल्द्वानीःसूबे में पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई जांच को लेकर सियासत तेज हो गई है. हरदा पर सीबीआई का शिकंजा कसे जाने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की है.

कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीबीआई जांच की मांग की.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी पक्षपातपूर्ण तरीके से सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही कहा कि सरकार इन जांच एंजेसियों के जरिए कांग्रेसी नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें डराने में लगी है. अभी हरीश रावत की सीबीआई जांच हो रही है.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरीः सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी मुफ्त ड्रेस, करीब डेढ़ लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके करीबियों के कई स्टिंग भी सामने आए हैं. सीबीआई उनकी भी जांच करें. सीएम त्रिवेंद्र ने झारखंड के प्रभारी मंत्री रहते हुए वहां गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाने और जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर स्टिंग किए थे. जो सामने आए हैं. सीएम के भाई समेत उनके पार्टनर संजय गुप्ता के भी स्टिंग की भी जांच होनी चाहिए.

वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा का कहना है कि कांग्रेस हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. ऐसे में बीजेपी सीबीआई का दुरुपयोग कर कोई भी साजिश रचने की कोशिश करती है तो कांग्रेस जनता के बीच जाकर बीजेपी की सच्चाई सबके सामने लाएगी.

पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई जांच के बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details