उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ कांग्रेसियों ने की एंटी ड्रग्स स्पेशल टास्क फोर्स बनाने की मांग - नशे

स्कूल कॉलेजों के पास धड़ल्ले से स्मैक बेची जा रही है, जिसके चंगुल में शहर के कई कॉलेज और स्कूली छात्र आ चुके हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए नशे पर रोक लगाने की मांग की है.

नशे के खिलाफ कांग्रेसियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:39 PM IST

हल्द्वानी: शहर में नशे के कारोबार खूब फल फूल रहा है. वहीं, युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा इसकी गिरफ्त में है. स्मैक के बढ़ते प्रचलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने हुए नशे पर रोक लगाने की मांग की है.

नशे के खिलाफ कांग्रेसियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि कांग्रेसियों ने एसएसपी से नशा तस्करों के खिलाफ एंटी ड्रग्स स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर कार्रवाई करने की भी मांग की है. क्योंकि स्मैक की चपेट में सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे आ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य भी खराब हो रहा है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, 10 सितंबर से पहले होंगे चुनाव

गौरतलब है कि शहर के ग्रामीण इलाकों में भी स्मैक तस्करी का धंधा जोरों पर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

उन्होंने बताया कि स्मैक को लेकर स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर उनको जेल भी भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details