हल्द्वानी: कोरोना महामारी के कारण आज लंबे समय बाद नगर निगम बोर्ड बैठक की हुई है. बैठक में मेयर समेत सभी पार्षद मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने मेयर पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि बोर्ड गठन के बाद से ही उनके प्रस्ताव बैठक मे शामिल नहीं किए जा रहे हैं. जिससे उनके वार्ड के विकास कार्य रुक गए हैं और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. कई जगह अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन अभी तक नहीं जुड़ पाई है. बोर्ड बैठक की भी सही जानकारी कांग्रेसी पार्षदों को नहीं दी जा रही है. आज की बोर्ड बैठक मे 7 प्रस्ताव शामिल हुए, जिन पर नगर निगम ने अपनी मुहर लगा दी है.