उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक, कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर लगाया आरोप

हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने मेयर पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर लगाया आरोप
कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर लगाया आरोप

By

Published : Jun 19, 2021, 10:30 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी के कारण आज लंबे समय बाद नगर निगम बोर्ड बैठक की हुई है. बैठक में मेयर समेत सभी पार्षद मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने मेयर पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि बोर्ड गठन के बाद से ही उनके प्रस्ताव बैठक मे शामिल नहीं किए जा रहे हैं. जिससे उनके वार्ड के विकास कार्य रुक गए हैं और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. कई जगह अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन अभी तक नहीं जुड़ पाई है. बोर्ड बैठक की भी सही जानकारी कांग्रेसी पार्षदों को नहीं दी जा रही है. आज की बोर्ड बैठक मे 7 प्रस्ताव शामिल हुए, जिन पर नगर निगम ने अपनी मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर मदन कौशिक का तंज, कहा- वैक्सीन न लगाने वाले कांग्रेसियों के लिए रखें उपवास

मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि सभी सात प्रस्तावों पर नगर निगम ने अपनी मुहर लगा दी है, जिनमें हल्द्वानी के जीतपुर नेगी गांव को नगर निगम में शामिल करने, पेयजल संबंधी योजनाओं समेत अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा हुई. मेयर ने कांग्रेसी पार्षदों के आरोप को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जिन भी योजना पर चर्चा हो रही है, उनको जल्द अमल में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details